How to earn money by blogging.  ब्लॉगिंग से घर बैठे बैठे पैसे कैसे कमाए और  ब्लॉगिंग करने का पूरा तरीका  जानेंगे   दोस्तों blogging करना बहुत आसान है लेकिन इससे पैसा  कमाना उतना ही मुश्किल  तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि जोगिंग क्या होता है बकिंग से पैसे कैसे कमाए और किन-किन तरीकों से हम ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं तो जुड़े रहिए  हमारे साथ




 हम कहीं भी देखें जहां पर लोग बहुत सारे बेरोजगार बैठे हुए हैं उनके पास कुछ भी काम नहीं है वह दिन भर ऐसे ही घूमते रहते हैं और आजकल की युवा पीढ़ी  कुछ नया सीखने को तैयार नहीं है आज हम देखते हैं कि हमारे आस पड़ोस में हर कोई सरकारी नौकरी प्राइवेट नौकरी के पीछे भाग रहा है जिसके लिए बहुत सारी एप्लीकेशन पहली पहुंच चुकी होती है 


Blogging क्या है इससे पैसे कैसे कमाए | Earn money by blogging 2021



लेकिन बहुत कम होते हैं पर फिर भी लोग बहुत सालों तक उसने ही लगे रहते हैं फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है तो दोस्तों मैं यह कहना चाहता हूं कि अपना समय को किसी की जगह पर लगाइए और अपनी स्किल्स को अच्छा बनाइए जिससे कि आप घर बैठे बैठे या फिर अपने skill को काम में लेकर किसी कंपनी  मैं काम करके पैसे कमा सकते हैं 




 दुनिया में ऐसे काफी सारे ब्लॉगर हैं जो कि किसी जॉब के पीछे नहीं भागते और  बे खुद ही इतना कमा लेते हैं  की 1 महीने में  लोगों की तनखा 1 साल की होती है तो दोस्तों मैं यह कहना चाहता हूं कि आजकल इंटरनेट में बहुत सारा काम होने लगा है जो लोग अपनी समस्या को लेकर गूगल पर आते हैं तुम गूगल पर आप बहुत सारी websites  देखते होंगे 




जिन पर आपको अपनी समस्या का हल मिल जाए और  उसको पढ़ कर आप अपनी समस्या का हल ढूंढ सकते हैं और उसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं तो आप जब उसको पढ़ रहे होंगे तो आप एक चीज  देखना कि वहां पर कई सारे विज्ञापन आ रहे होंगे बस इसी का इस्तेमाल कर कर काफी सारे ब्लॉगर  पैसे कमा रहे हैं




तो दोस्तों मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि अगर आप लगातार काम करते रहेंगे तो एक न एक दिन आपको ब्लॉगिंग में सफलता जरूर मिलेगी तो चलिए आगे के बारे में जानते हैं




ब्लॉगिंग क्या है




 दोस्तों ब्लॉगिंग एक तरह से ऑनलाइन वेबसाइट से या फिर किसी भी समस्या को ऑनलाइन हल करना  है  किसी आर्टिकल के माध्यम से  जैसे कि आप इस वक्त यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं और blogging  के बारे में जान रहे हैं  आपको सिर्फ इतना करना होता है कि अपनी खुद की ऑनलाइन रसीद बनाकर उस पर अपना कांटेक्ट आर्टिकल लिखकर दूसरों की समस्या हल करके


या फिर जो भी आपके पास ज्ञान हो उसे उस पर लिख कर  दूसरे के लिए उसकी समस्या को हल कर सकते हैं और कुछ नहीं बातों का ज्ञान करा सकते हैं इसी ही हम लॉगिन कहते हैं  अगर आप कुछ लिखने का शौक करते हैं या फिर आपके पास कुछ अलग ज्ञान है जिसे लोग पढ़ना पसंद करें या फिर जिनसे लोगों की समस्या हल हो सके  तो दोस्तों आप यह ब्लॉग से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं



ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए



 दोस्तों ऐसे तो ब्लॉगिंग से बहुत सारे तरीके पैसे कमाने के लिए किन तीन में सबसे ज्यादा काम में लिए जाने वाला ऐड नेटवर्क है वह गूगल ऐडसेंस के द्वारा किया जाता है अधिकतर लोग गूगल ऐडसेंस से ही पैसा कमाते हैं गूगल ऐडसेंस आपको अपने नए ब्लॉग पर एंड लगाने की अनुमति देता है  एक बार और गर्म गूगल अच्छा लगा देते हो तो आप की वेबसाइट पर ads आना चालू हो जाती है


 इसे आप अपनी इनकम कर सकते हैं आपकी मैथ्साइट पर जितनी बार भी ऐड होगी और उसे जितनी क्लिक आएंगी आपको क्लिक का पैसा मिलता रहेगा और उससे आपकी कमाई बढ़ती रहेगी आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट के डांस बोलूं तब तक आप के $100 कंप्लीट नहीं हो जाते पेमेंट नहीं  ले सकते $100 होते ही आपके अकाउंट में पेमेंट मिल जाएगी  गूगल  ऐडसेंस पेमेंट बैंक में हर महीने मिल जाया करेगी इसके लिए आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है 


 ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक और सबसे अच्छा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग असली में होता क्या है कि आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके उससे आप एक निश्चित कमीशन ले सकते हैं सबसे अच्छा एफिलिएट नेटवर्क अमेजॉन का है ऐमेज़ॉन को एफिलिएट  के मामले में महारत हासिल है 



गूगल ऐडसेंस का  अप्रूवल कैसे लें


उसको वेबसाइट के लिए अगर आपको अपने लिए ऐड लगानी है तो उसके लिए आपको गूगल ऐडसेंस का होना बहुत जरूरी है आपको कुछ बातें ध्यान रखनी पड़ेगी जिससे आप गूगल ऐडसेंस का अपने को ले सकते हैं


 निम्न बातों का ध्यान दें


  1.  वेबसाइट पर कम से कम आर्टिकल्स होने चाहिए

  2.  जरूरी page बनाए जैसे Contact Us, About Us, Privacy policy and Disclaimer page बनाएं

  3.  वेबसाइट को अच्छी तरह डिजाइन करें

  4.  वेबसाइट से संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं

  5.  आर्टिकल की इमेज लगाएं




Thanks for reading

By Amit